गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में देश के आंतरिक सुरक्षा परिदृश्‍य में सकारात्‍मक बदलाव आया है। उन्‍होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में पूर्वोत्‍तर, जम्‍मू-कश्‍मीर और वाम-उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में हिंसक घटनाओं में काफी कमी आई है। श्री शाह ने पुलिस स्‍मृति दिवस पर दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेृतत्‍व में देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि पहले पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में सशस्‍त्र बलों को विशेषाधिकार दिए जाते थे, जबकि अब युवाओं को प्रगति के लिए विशेषाधिकार मिल रहा है। 


हमारे संवाददाता के अनुसार, सर्वोच्‍च बलिदान करने वाले देश के पुलिस कर्मियों के सम्‍मान में हर साल 21 अक्‍तूबर को पुलिस स्‍मृति दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1959 में आज ही के दिन भारत चीन सीमा पर भारी हथियारों से लैस चीनी सेना द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस जवान शहीद हुए थे। पिछले एक वर्ष के दौरान 264 पुलिस कर्मियों ने सर्वोच्‍च बलिदान किया है, जबकि अब तक 36 हजार 59 बहादुर पुलिस कर्मियों ने अपना कर्तव्‍य निभाते हुए प्राणों की आहुति दी है।  (Aabhar Air News
)