धनतेरस का पर्व आज देश के विभिन्न भागों में मनाया जा रहा है। कार्तिक त्रयोदशी की तिथि गणना के अनुसार कई लोग कल धनतेरस मनायेंगे। धनतेरस को धन त्रयोदशी और धनवंतरी जयंती के रूप में भी जाना जाता है। लोग इस दिन को नयी खरीदारी के लिये शुभ मानते हैं। विशेष रूप से सोना-चांदी और नये बर्तनों की खरीद होती है। इस अवसर पर घरेलू उपकरणों और वाहनों की भी काफी बिक्री होती है।

 (Aabhar Air News)