प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मध्‍य प्रदेश के सतना में वर्चुअल माध्‍यम से गृह प्रवेशम कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के चार लाख 51 हजार लाभार्थी अपने आवास में गृह प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर लोगों को सम्‍बोधित भी करेंगे।

 

मध्‍य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 35 हजार करोड रुपये से अधिक की लागत के करीब 29 लाख आवासों का निर्माण किया जा चुका है। राज्‍य में इस योजना के अंतर्गत अब तक 38 लाख आवासों के निर्माण की मंजूरी मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का यह सतत प्रयास है कि प्रत्‍येक नागरिक को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ आवास उपलब्‍ध कराया जा सके।  (Aabhar Air News)