भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ऐतिहासिक फैसले में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी पुरुष खिलाड़ियों के समान फीस देने की घोषणा की है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक ट्वीट में कहा कि यह भेदभाव से निपटने की दिशा में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का पहला कदम है। अब बीसीसीआई की महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को बराबर मैच फीस मिलेगी। नए नियमों के अनुसार टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, एकदिवसीय मैच के लिए छह लाख और टी-ट्वेंटी मैचों के लिए तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। (Abhar Air News)