प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड के नए रूप ओमिक्रोन के खिलाफ लड़ाई में किसी भी तरह की कोताही न बरतें। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि वैज्ञानिक ओमिक्रोन का अध्ययन कर रहे हैं और प्रतिदिन नए आंकडे सामने आ रहे हैं। नए वैरिएंट से संघर्ष में देश के लोगों की जागरूकता और आत्मानुशासन का महत्व उजागर हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के प्रयासों के कारण ही देश इस महामारी पर काबू पाने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व के अन्य देशों से तुलना में भारत के टीकाकरण के आंकडों पर गर्व होता है।
स्वच्छ भारत के विषय में श्री मोदी ने कहा कि स्वच्छता का यह संकल्प अनुशासन, सजगता और समर्पण से ही पूरा होगा।
श्री मोदी ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी और उन्हें याद दिलाया कि देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है। (Aabhar Air News)