संयुक्‍त राष्‍ट्र की आतंकवाद रोधी परिषद की विशेष बैठक आज मुम्‍बई में शुरू होगी। यह बैठक कल नई दिल्‍ली में जारी रहेगी। बैठक का विषय है- आतंकी कार्रवाइयों में नई तकनीक के इस्‍तेमाल से निपटना। बैठक में मौजूदा आतंकी खतरों, इन खतरों से निपटने के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों की स्‍थापना, जारी चुनौतियां और प्रभावी प्रयासों तथा मानवाधिकार से जुड़े कई विषयों पर चर्चा का अवसर उपलब्‍ध होगा।


नई दिल्‍ली में मीडिया को जानकारी देते हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की स्‍थायी प्रतिनिधि और आतंकवाद रोधी समिति की अध्‍यक्ष रुचिरा कम्‍बोज ने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्‍ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गम्‍भीर खतरा है। उन्‍होंने कहा कि पिछले दो दशकों से सदस्‍य देशों ने आतंकवाद से निपटने के  काफी प्रयास किए हैं।


सुश्री कम्‍बोज ने कहा कि आतंकी कार्रवाइयों में तीन महत्‍वपूर्ण तकनीकों के बढ़ते उपयोग पर विशेष चर्चा की जाएगी। इनमें सोशल मीडिया सहित इंटरनेट, भुगतान की नई तकनीक और धन जुटाने के तरीके तथा ड्रोन सहित मानव रहित हवाई व्‍यवस्‍था शामिल हैं।

बैठक में अन्‍य देशों के विदेश मंत्रियों के अलावा, बिटेन के विदेश मंत्री जेम्‍स क्‍लेवरली भी शामिल होंगे।

 (Aabhar Air News)