उत्तर-पूर्व मॉनसून के आज देश के दक्षिण-पूर्व प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु में तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। अगले कुछ दिनों में पुद्दुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है।
सोमवार और मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में वर्षा होने का अनुमान है। देश के बाकी हिस्सों में अगले पांच दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।(Aabhar Air News)