नौसेना कमांडरों का चार दिवसीय दूसरा सम्मेलन आज नई दिल्ली में शुरू होगा। यह सम्मेलन नौसेना कमांडरों को संस्थागत फोरम के माध्यम से सैन्य सामरिक स्तर पर महत्वपूर्ण समुद्री मुद्दों के बारे में विचार-विमर्श करने का मंच प्रदान करता है। हिंद महासागर क्षेत्र और विश्व के अन्य भागों में तेजी से बढ़ रही सुरक्षा जरूरतों के कारण इस सम्मेलन का अपना महत्व है।
इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर नौसेना कमांडरों को संबोधित करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान तथा सेना और वायुसेना प्रमुख भी नौसेना कमांडरों से मुलाकात करेंगे।
इस दौरान नौसेना प्रमुख नौसेना कमांडरों के साथ पिछले कुछ महीनों में नौसेना द्वारा शुरू किए गए प्रमुख संचालन कार्यक्रमों, सामग्री, लॉजिस्टिक्स, मानव संसाधन विकास, प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे महत्वपूर्ण गतिविधियों और पहल से संबंधित भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। सम्मेलन में इस क्षेत्र की भू-सामरिक स्थिति तथा नौसेना की तैयारियों पर भी बातचीत होगी।(Aabhar Air News)