जम्मू कश्मीर पुलिस ने आर एस पुरा सैक्टर में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे बासपुर बंगला क्षेत्र में ड्रोन से गिराये गये हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। इस सिलसिले में रविवार को दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। हमारे जम्मू संवाददता ने खबर दी है कि 27 और 28 अक्तूबर की मध्य रात्रि में सीमापार से हथियारों और गोलाबारूद गिराये गये थे। पुलिस ने सुराग मिलने पर सी सी टी वी के जरिये इस सामग्री के गिराये जाने और वाहनों का आवागमन देखा। पुलिस का कहना है कि ये लोग प्रतिबंधित आतंकी गुट के लिए काम कर रहे थे। इनके पास से चार पिस्तौल और आठ मैगजीन तथा सात राउंड कारतूस बरामद हुए हैं। गौर तलब है कि इस वर्ष ये चौथी बार है जब जम्मू कश्मीर में ड्रोन से हथियार गिराये गये हैं। पाकिस्तान की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे जम्मू और पंजाब के सेक्टरों में हथियार गिराये जाने की घटनाएं बार बार हो रही हैं। सीमा सुरक्षा बल ने कई बार ऐसे प्रयासों को नाकाम किया है।(Aabhar Air News)