प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुजरात के तीन दिन के दौरे के दौरान आज बनासकांठा जिले के थराड़ में आठ हजार करोड़ रूपये लागत वाली जल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें एक हजार पांच सौ करोड रूपये की लागत वाली कसारा से दांतीवाड़ा 

नर्मदा नहर पाइपलाइन परियोजना शामिल है। इन परियोजनाओं से स्‍थानीय किसानों को लाभ होगा।


प्रधानमंत्री अहमदाबाद के असरवा में दो हजार नौ सौ करोड रूपये लागत वाली दो रेल परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें तीन सौ किलोमीटर लम्‍बा असरवा-हिम्‍मतनगर-उदयपुर रेलमार्ग और 58 किलोमीटर लम्‍बे लुनीधर-जेतलसर रेलमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री भावनगर-जैतलसर और असरवा से उदयपुर के बीच चलने वाली नई रेलगाडि़यों को रवाना करेंगे।(Aabhar Air News)