प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के केवडिया में स्टेचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस देश को एकजुट करने में सरदार पटेल के बहुमूल्य योगदान के प्रति श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि एकता हमेशा से ही भारत की अनूठी विशेषता रही है लेकिन देश को तोडने और विभाजित करने की कोशिशें आज तक चल रही हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे धर्म, जाति और भाषा के आधार पर देश को बांटने की नकारात्मक सोच से बचें।
प्रधानमंत्री ने कल मोरबी में पुल ढहने की घटना में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि केन्द्र राज्य सरकार की मदद के लिए हरसंभव सहायता दे रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
एकता दिवस परेड में सीमा सुरक्षा बल और पांच राज्य पुलिस बलों के दस्तों ने हिस्सा लिया। 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में पुलिस खेल पदक जीतने वाले छह खिलाडियों ने भी परेड में हिस्सा लिया। मोरबी पुल दुर्घटना के कारण इस अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिये गए।
प्रधानमंत्री ने आरंभ कार्यक्रम का चौथा चरण पूरा करने वाले 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को भी संबोधित किया। (Aabhar Air Air News)