शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की 21वीं बैठक आज वर्चुअल माध्यम से होगी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वार्षिक रूप से होने वाली इस बैठक में संगठन में व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर विचार होता है और वार्षिक बजट का अनुमोदन किया जाता है। बैठक में संगठन के सदस्य देश और पर्यवेक्षक देशों के अलावा संगठन के महासचिव और क्षेत्रीय आतंकरोधी इकाई के कार्यकारी निदेशक, तुर्कमेनिस्तान और अन्य आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत शंघाई सहयोग संगठन की विभिन्न गतिविधियों और इसके तहत बहुपक्षीय सहयोग-संवादों में सक्रियता से भाग लेता रहा है। (Aabhar Air News)