छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं वे हैं- बिहार में मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व, उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोड और ओडिशा में दामनगर। मतगणना रविवार को होगी।

तेलंगाना में मुनुगोडु विधानसभा सीट के उपचुनाव में 47 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष मतदान के लिए व्‍यापक प्रबंध किए हैं। सभी मतदान केन्‍द्रों पर चुनावी प्रकिया की वेब-कास्टिंग की जा रही है। प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर माइक्रो प्रेक्षक तैनात किए गए हैं।
मुनुगोडु विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक कोमाटिरेड्डी  राजगोपाल रेड्डी के कांग्रेस से इस्‍तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कारण यह उपचुनाव कराया जा रहा है। श्री रेड्डी भाजपा उम्‍मीदवार है। टीआरएस ने पूर्व विधायक प्रभाकर रेड्डी और कांग्रेस ने पी. स्रावंति को उम्‍मीदवार बनाया है। (Aabhar Air News)