यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास ने भारतीयों विशेषकर छात्रों से कहा है कि यदि उनका यूक्रेन में रहना जरूरी नहीं है तो वे अस्‍थायी रूप से यूक्रेन छोड़ दें। भारतीय नागरिकों को यह भी सलाह दी गई है कि वे यूक्रेन की गैर जरूरी यात्रा न करें और यूक्रेन में भी इधर-उधर जाने से बचें।
भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों से कहा है कि वे यूक्रेन में रहने के स्‍थान की सूचना दूतावास को दें ताकि आवश्‍यकता पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके। यूक्रेन में भारतीय दूतावास सामान्‍य रूप से काम कर रहा है और वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को सभी सेवाएं उपलब्‍ध करा रहा है।
अमरीका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से जल्‍द से जल्‍द यूक्रेन छोड़ने को कहा है।
उधर, रूस और बेलारूस यूक्रेन के उत्‍तरी क्षेत्र में संयुक्‍त सेनाभ्‍यास कर रहे हैं। रूस ने संकेत दिया है कि वह पश्चिमी देशों के साथ सुरक्षा से संबंधित शिकायतों पर पश्चिमी देशों के साथ बातचीत करने को तैयार है और विश्‍वास दिलाया है कि रूस अपने पड़ोसी देश पर कोई हमला नहीं करेगा।  (Aabhar Air News)