मंत्रिमंडल ने एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की खरीद प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है।

     

मंत्रिमंडल ने गन्‍ने से तैयार एथेनॉल की बढ़ी कीमतें भी मंजूर कर ली हैं। यह मूल्‍य पहली दिसम्‍बर से अगले वर्ष 31 अक्‍टूबर तक प्रभावी रहेगा। केन्‍द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि चीनी मिलों में शीरा से बने एथेनॉल का मूल्‍य 46 रुपये 66 पैसे से बढ़ाकर 49 रुपये 41 पैसे प्रति लीटर किया गया है।

 (Aabhar ASirt News)