छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं वे हैं- बिहार में मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व, उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोड और ओडिशा में दामनगर। मतगणना रविवार को होगी।


तेलंगाना में मुनुगोड विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक 48 दशमलव पांच प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी विकास राज ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है। उन्होने बताया कि पांच मतदान केन्द्रों पर तकनीकी खराबी के कारण ईवीएम और वीवीपैट को बदला गया।

 

इस उपचुनाव में 47 उम्मीदवार मैदान में हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि तकनीकी खराबी की कुछ घटनाओं को छोडकर मतदान सुचारू रूप से जारी है। शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में मतदाता वोट डाल रहे हैं। सभी मतदान केन्द्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है। (Aabhar Air News)