हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। मतदान में केवल आठ दिन बचे हैं। दोनों पार्टियों के स्‍टार प्रचारक चुनावी रैलियों और संवाददाता सम्‍मेलनों के माध्‍यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा आज शिमला में पार्टी का दृष्टिकोण पत्र जारी करेंगे। केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बिलासपुर और मातौर में जनसभाएं करेंगे। वरिष्‍ठ भाजपा नेता और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी कांगड़ा और बिलासपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कांगड़ा जिले के नगरौटा बांगवा में चुनावी रैली करेंगी।

68 सदस्‍यों की हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए इस महीने की 12 तारीख को मतदान होगा।


गुजरात में, विभिन्‍न राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है।

भारतीय जनता पार्टी राज्‍य संसदीय बोर्ड ने कल 13 जिलों की 45 विधानसभा सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नाम तय किए। बैठक गृह मंत्री अमित शाह की अध्‍यक्षता में गांधीनगर में पार्टी मुख्‍यालय में हुई। आज राज्य संसदीय बोर्ड 11 जिलों में 58 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्‍मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करेगा।

इस बीच, आम आदमी पार्टी आज मुख्‍यमंत्री पद के लिये अपना उम्‍मीदवार घोषित करेगी। पार्टी की राज्‍य इकाई के महासचिव मनोज सोराथिया ने बताया कि हाल में पार्टी ने लोगों से इस बारे में राय मांगी थी, इसी आधार पर मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने अब तक विधानसभा चुनावों के लिए 108 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं।

 (Aabhar Air News)