हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना कल जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान पहली दिसंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को कराया जाएगा। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है। पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण के तहत 14 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। पर्चों की जांच 15 नवम्बर को होगी। 17 नवम्बर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतगणना हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को कराई जाएगी।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार जोरों पर है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दिग्गज नेता जनसभाएं कर रहे हैं और विभिन्न मुद्दों पर एक-दूसरे को घेर रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने घोटालों सहित विकास कार्यों में बाधा डालने और विरोध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की है। उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांगड़ा जिले में नगरौटा बागवान में रैली को संबोधित किया। कांग्रेस ने राज्य में उसकी सरकार बनने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वायदा किया है।
शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने राज्य और देश में महिला सुरक्षा को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरा। (Aabhar Air News)