गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना आज जारी की जाएगी। इस चरण में पहली दिसम्बर को नवासी सीटों पर मतदान होगा। राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराये जा रहे हैं। दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए चुनाव के लिए पांच दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना आठ दिसम्बर को होगी।
गुजरात की मुख्य चुनाव अधिकारी पी. भारती ने गांधी नगर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन चुनावों में मतदाताओं की संख्या में सात लाख की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान के लिए 26 हजार केन्द्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। सुश्री भारती ने बताया कि राज्य में आचार संहिता लागू है और कोई भी नागरिक किसी भी तरह की गडबडी की शिकायत सी-विजिल ऐप पर कर सकता है।
(Aabhar Air News)