गुजरात में, विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 विधानसभा सीटों के लिए पहली दिसम्बर को मतदान होगा। पहले चरण के लिए 14 नवम्बर तक नामांकन भरे जा सकते है। हमारे संवाददाता ने बताया कि राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर 12 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। राज्य में प्रचार में तेजी आ गई है। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है। तीनों राजनीतिक दलों ने सभी सीटों पर, बहुजन समाज पार्टी ने 53, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 11, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। निर्दलीय 99 और अन्य 45 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
सबसे अधिक उम्मीदवार वाले निर्वाचन क्षेत्र है-चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, सोलन, शिमला, उना, बिलासपुर और सिरमौर तथा सबसे कम उम्मीदवारों वाले निर्वाचन क्षेत्रों में लाहौल-स्पीति और किन्नौर शामिल हैं। (Aabhar Air News)