विदेश मंत्री एस. जयशंकर की दो दिन की रूस यात्रा आज से शुरू हो रही है। वे दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय नियमित संवाद के तहत रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव से बातचीत करेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय मुद्दों तथा विभिन्न क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर पर विचार-विमर्श होगा। डॉक्टर जयशंकर रूसी परिसंघ के उप -प्रधानमंत्री तथा व्यापार और उद्योग मंत्री डेनिस मांटूरोव से भी मिलेंगे। श्री डेनिस मांटूरोव भारत-रूस व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग अंतर सरकारी आयोग में श्री जयशंकर के साथ हैं।


अभी हाल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीयों की प्रशंसा की थी। चार नवम्बर को रूस के एकता दिवस पर श्री पुतिन ने कहा था कि भारत में अपार क्षमता है और वह उत्कृष्ट विकास लक्ष्य हासिल कर सकता है।

 (Aabhar Air News)