भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय मुद्दों और विभिन्‍न क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्‍ट्रीय घटनाओं पर आज मॉस्‍को में विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ के बीच बातचीत होगी। डॉक्‍टर जयशंकर रूस की दो दिन की यात्रा पर हैं। बातचीत में व्‍यापार और निवेश, माल-परिवहन और आपूर्ति, आपसी लेन-देन में राष्‍ट्रीय मुद्राओं का इस्‍तेमाल और ऊर्जा क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण परियोजनाओं पर ध्‍यान केन्द्रित किया जाएगा। संयुक्‍त राष्‍ट्र, शंघाई सहयोग संगठन, जी-20 और रूस-भारत-चीन आर.आई.सी. सहित वर्तमान अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान होगा। दोनों नेता शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्‍यक्षता, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और अनेक क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।


इस यात्रा के दौरान डॉक्‍टर जयशंकर रूसी परिसंघ के उप-प्रधानमंत्री और व्‍यापार तथा उद्योग मंत्री डेनिस मंतुरोफ से भी भेंट करेंगे। (Aabhar Air News)