प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए जी-20 की भारत की अध्‍यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे। लोगो, थीम और वेबसाइट का लक्ष्‍य विश्‍व के प्रति भारत का संदेश और प्राथमिकताएं व्‍यक्‍त करना है। श्री मोदी की दृष्टि से प्रेरित विदेश नीति वैश्विक स्‍तर पर भारत के नेतृत्‍व की भूमिका विकसित कर रही है। इस दिशा में भारत अगले महीने की पहली तारीख से जी-20 का अध्‍यक्षता धारण करेगा। इससे भारत को अंतर्राष्‍ट्रीय महत्‍व के ज्‍वलंत मुद्दों पर वैश्विक कार्यसूची में योगदान करने का अवसर मिलेगा।


जी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच है। इसके सदस्‍य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्‍पाद में करीब 85 प्रतिशत, वैश्विक व्‍यापार में 75 प्रतिशत से अधिक और विश्‍व की आबादी में करीब दो तिहाई योगदान करते हैं। जी-20 की भारत की अध्‍यक्षता के दौरान देश में विभिन्‍न स्‍थानों पर 32 अलग-अलग विषयों में करीब दो सौ बैठकें आयोजित की जाएंगी। जी-20 शिखर सम्‍मेलन अगले वर्ष भारत की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा।

 (Aabhar Air News)