प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जी-20 समूह की अध्यक्षता भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर दबाव बनाने के वैश्विक एजेंडे में योगदान करने का अनूठा अवसर है। श्री मोदी ने कल भारत की अध्यक्षता में जी-20 समूह का प्रतीक चिह्न, विषय और वेबसाइट का अनावरण किया। इस लोगो में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के जीवंत रंगों- केसरिया, सफेद, हरे और नीले रंग से प्रेरित है। भारत पहली दिसम्बर को जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जी-20 का प्रतीक चिन्ह आशा का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जी-20 विश्व को आपसी तालमेल के साथ एकजुट करेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत विश्व को एकजुट करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
(Aabhar Air News)