मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे आज से शुरू हो रहे राष्‍ट्रव्‍यापी मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण और नवीनीकरण कार्य में हिस्‍सा लें। श्री कुमार मतदाता पंजीकरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए महाराष्‍ट्र के पुणे में आयोजित साइकिल रैली में भाग लेने के बाद बोल रहे थे।

इससे पहले मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने पुणे में बालेवाडी इलाके में श्री छत्रपति शिवाजी महाराज स्‍पोर्टस् कॉम्‍पलैक्‍स से रवाना हुई साइकिल रैली में हिस्‍सा लिया। चुनाव आयुक्‍त अनूप चंद्र पांडेय, राज्‍य के मुख्‍य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपाण्‍डे, पुणे के संभागीय


आयुक्‍त सौरभ राव, जिलाधिकारी राजेश देशमुख, ओलिम्पिक खिलाडी अंजलि भागवत, फिल्‍म निर्देशक नागराज मंजुले और समाज के सभी वर्गों के मतदाता इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त हर वर्ष अक्‍टूबर, नवम्‍बर के महीने में जिन नागरिकों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज नहीं हैं, उनके लिए विशेष पुनरीक्षण और नवीनीकरण अभियान चलाते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडे ने आज पुणे में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय परिसर में युवा मतदाताओं के लिए आयोजित मल्टी मीडिया प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कई युवा मतदाता पहली बार मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज कराने के लिए एकत्र हुए। उन्हें मतदाता हेल्पलाइन ऐप के बारे में जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर कुछ युवा मतदाताओं ने आकाशवाणी से अपने विचार साझा किए।

मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए चुनाव आयुक्त पुणे शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। (Aabhar Air News)