हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार आज शाम समाप्‍त हो जाएगा। राजनीतिक दलों के स्‍टार प्रचारक मतदताओं को अपने पक्ष में करने के अंतिम प्रयासों में लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी राज्‍य में हर चुनाव के बाद सत्ता बदलने का सिलसिला समाप्‍त करने का प्रयास कर रही है, जबकि कांग्रेस सत्‍ता परिवर्तन की जोरदार कोशिश में लगी है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी होगी। इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा। 17 नवम्‍बर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। इस चरण में मध्‍य और उत्‍तरी गुजरात की 93 सीटों के लिए मतदान पांच दिसम्‍बर को होगा।  पहले चरण के मतदान के लिए अब तक कुल 12 नामांकन भरे गए हैं।
राज्‍य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो रही हैं। हमारी संवाददाता ने बताया कि राजनीतिक दल अपने उम्‍मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे रहे हैं और सूची जारी कर रहे हैं। (Aabhar Air News)