उत्तराखंड सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया है। कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। आदेश के अनुसार एम्बुलेंस, स्वास्थ्यकर्मियों को ले जाने वाले वाहन और डाक सेवा जैसी आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है। रात के दौरान आपात स्थिति में निजी वाहनों को कोविड से जुड़े दिशा-निर्देशों के कड़ाई से पालन के बाद ही अनुमति दी जाएगी।
केरल सरकार ने बृहस्पतिवार से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। कर्फ्यू 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। बार, क्लब, होटल, रेस्तरां और अन्य खानपान स्थलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया गया है। राज्य सरकार ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 31 दिसम्बर को रात दस बजे के बाद नव वर्ष समारोह पर रोक लगा दी है।
गुजरात में कल 204 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 24 लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हैं। (Aabhar Air News)