प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की यात्रा पर रहेंगे। वे आज सुबह बेंगलुरू के विधान सौंध में संत कवि श्री कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। श्री मोदी बंगलुरू में के एस आर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन रेल गाडियों को रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्धाटन करेंगे और नदप्रभु कैम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बंगलुरू में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे। श्री मोदी तमिलनाडु के डिंडिगुल में गांधी ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री कल आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे। वे तेलंगाना के रामागुंडम में आरएफसीएल सयंत्र में भी जाएंगे। श्री मोदी रामागुंडम में विभिन्न परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास भी करेंगे। (Aabhar Air News)