उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए आज सुबह कंबोडिया के लिए रवाना हुए। उप-राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। उप-राष्ट्रपति के साथ विदेशमंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर भी गए हैं।
उपराष्ट्रपति इस यात्रा के दौरान कल नौम पेन्ह में 19वें आसियान-भारत स्मृति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। आसियान-भारत संबंधों की यह तीसरी वर्षगांठ है । इसे आसियान -भारत मैत्री वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
उप-राष्ट्रपति कंबोडिया के नेताओं और अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। श्री धनखड़ कंबोडियाई विरासत स्थलों में भारत द्वारा किये जा रहे संरक्षण और जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा के लिए सिएम रीप भी जायेंगे। (Aabhar Air News)