प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर होंगे। वे आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में सवेरे विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। श्री मोदी छह लेन वाले ग्रीन फील्ड रायपुर - विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के आंध्रप्रदेश सेक्शन का शिलान्यास करेंगे। इसका निर्माण 37 अरब 50 करोड रूपये से अधिक की लागत से किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आंध्रप्रदेश में तेल और प्राकृतिक गैस निगम-ओएनजीसी की न्यू फील्ड आनशोर डीप वॉटर ब्लॉक परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसका निर्माण 29 अरब रूपये से अधिक की लागत से किया गया है। वे गेल की करीब 66 लाख 50 हजार मानक घन फुट क्षमता की श्रीकाकुलम अंगुल प्राकृतिक गैस पाईप परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।
श्री मोदी विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला भी रखेंगे। इस पर करीब साढे चार अरब रूपये की लागत आयेगी। पुनर्विकसित स्टेशन प्रतिदिन 75 हजार यात्रियों की जरूरत पूरी करेगा और इससे उन्हें आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।
प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम मछली बंदरगाह के आधुनिकीकरण और उन्नयन कार्य की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना पर डेढ अरब रूपये की लागत आयेगी।
श्री नरेन्द्र मोदी तीसरे पहर तेलंगाना में रामगुंडम फर्टीलाइजर्स एंड कैमिकल्स लिमिटेड का रामगुंडम संयंत्र देखने जाएंगे। इसके बाद वे रामगुंडम में 95 अरब रूपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी रामगुंडम में उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना की आधारशिला भी प्रधानमंत्री ने सात अगस्त 2016 को रखी थी।
प्रधानमंत्री भद्राचलम सडक-सत्तापल्ली रेल लाइन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसका निर्माण दस अरब रूपये की लागत से किया गया है। वे 22 अरब रूपये से अधिक लागत की विभिन्न सडक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।