पंद्रह से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण अगले महीने की तीन तारीख से शुरू होगा। इन्हें केवल कोवैक्सीन टीका ही लगाया जाएगा। आकाशवाणी से बातचीत में कोविड कार्यदल के प्रमुख डॉक्‍टर एन के अरोडा ने बताया कि बच्चों के लिए कोविन पर पंजीकरण पहली जनवरी से शुरू होगा।


हर वैक्‍सीन की दो डोजेज हैं, पहली वैक्‍सीन और दूसरी डोज के बीच में चार हफ्ते का अंतराल रहेगा और कोशिश की जाएगी कि हर बच्‍चे को जल्‍दी से जल्‍दी ये वैक्‍सीन लगा दी जाएगी। अगर सीनियर सिटीजन को दूसरी बीमारियां हैं जैसे डायबिटिज, ब्‍लैड प्रेशर, कैंसर, किसी को ट्रांसप्‍लांट है। उनको तीसरी डोज वही वैक्‍सीन लगाई जाएगी जो उनको पहले लगी थी। जरूरी है कि दूसरी डोज और तीसरी डोज में अंतराल कम से कम नौ महीने होना चाहिए।         (Aabhar Air News)