भारत-अमरीका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्ध अभ्यास का 18वां संस्करण आज से उत्तराखण्ड के औली में हो रहा है। पंद्रह दिन के इस अभ्यास में मुख्य रूप से अधिक ऊंचाई और अधिक ठंड में युद्ध पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा। इस वार्षिक अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच श्रेष्ठ तकनीक, रणनीति कौशल और क्रिया-कलापों का आदान-प्रदान करना है। अमरीकी सेना की ग्यारहवीं एयरबॉर्न डिवीजन की सैकेंड ब्रिगेड और भारतीय सेना की असम रेजीमेंट के जवान इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे।
(Aabhar Air News)