प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दूसरे दिन आज डिजिटल परिवर्तन विषय पर आधारित तीसरे कार्यकारी सत्र को संबोधित करेंगे। श्री मोदी शिखर सम्‍मेलन से अलग कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और इन देशों के साथ भारत के आपसी संबंधों की समीक्षा करेंगे। वे इंडोनेशिया, स्‍पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी इटली, ऑस्‍ट्रेलिया और ब्रिटेन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। 17वें जी-20 शिखर सम्‍मेलन की शुरूआत कल इंडोनेशिया के बाली में हुई। सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री ने देश की उपलब्धियों और वैश्विक चुनौतियों से सामूहिक रूप से निपटने में भारत की प्रतिबद्धता का उल्‍लेख किया।


श्री मोदी ने कल शिखर सम्‍मेलन से अलग अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति जोको विडोडो के साथ वार्ता की। कल सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि जी-20 अंतरराष्‍ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। श्री मोदी ने कहा कि जी-20 के देश सतत और समेकित आर्थिक वृद्धि बनाए रखने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि जी-20 वर्तमान में जारी जलवायु, ऊर्जा और खाद्य संकट से निपटने, वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य ढांचे को मजबूत करने और तकनीकी बदलाव को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रहा है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि जी-20 की अध्‍यक्षता के दौरान भारत अन्‍य विकासशील देशों की आवाज उठाने का अवसर देगा। श्री मोदी ने भारत की अध्‍यक्षता में जी-20 को सहयोग देने की प्रतिबद्धता के लिए इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति जोको विडोडो और अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। सम्मेलन में आज भारत को 2023 के लिए जी-20 की अध्यक्षता सौंपी जाएगी।  (Aabhar Air News)