अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान की शुरूआत कर दी है। उन्होंने संघीय निर्वाचन आयोग को नामांकन पत्र सौंपे जिनमें उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। श्री ट्रंप ने चुनाव प्रचार के लिए नई अभियान समिति भी बना दी है। श्री ट्रंप ने ऐसे समय ये घोषणा की है, जब करीब एक सप्ताह पहले रिपब्लिकन्स को मध्यावधि चुनाव में पराजय का सामना करना पडा। पार्टी के कुछ सदस्यों ने इस पराजय के लिए श्री ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है। चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की घोषणा करके श्री ट्रंप ने अपने वर्तमान और पूर्व सलाहकारों के सुझाव को खारिज कर दिया जिन्होंने श्री ट्रंप को इस पराजय के बाद राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं करने की चेतावनी दी थी।
(Aabhar Air News)