प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। निदेशालय के तीन अधिकारियों की टीम रांची पहुंच गई है। मुख्यमंत्री से धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत पूछताछ और बयान रिकॉर्ड कराने के लिये रांची में प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 200 से अधिक सवाल तैयार किए हैं।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की तिथि बदले जाने का मुख्यमंत्री का अनुरोध नामंजूर कर दिया। हेमंत सोरेन को जांच एजेंसी ने पहले तीन नवम्बर को बुलाया था लेकिन वे व्यस्तताओं का हवाला देकर उपस्थित नहीं हुए। प्रवर्तन निदेशालय ने पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से पूछताछ के दौरान अपने कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है। इस बीच, यूपीए विधायक दल की बैठक कल रात रांची में मुख्यमंत्री आवास पर हुई। श्री सोरेन ने आज सुबह दस बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाया है। जांच एजेंसी इस मामले में श्री सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।