सरकार ने मीडिया की खबरों का खंडन किया है कि राजनीतिक दबाव में कोविड टीके 'कोवैक्सिन' को मंजूरी दी गई।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि ये खबरें भ्रामक और दुर्भावना से प्रेरित हैं। राष्‍ट्रीय नियामक-केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन ने कोविड टीके के आपात इस्‍तेमाल की स्‍वीकृति के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण और आवश्‍यक दिशा निर्देशों का पालन किया है। 


खबरों में दावा किया गया है कि स्‍वदेशी कोविड टीके कोवैक्सिन के निर्माता भारत बायोटेक द्वारा राजनीतिक दबाव के कारण कई प्रक्रियाओं का पूर्ण पालन नहीं किया गया।  


मंत्रालय ने बताया कि आपात स्थितियों में कोविड टीके के सीमित उपयोग के लिए मंजूरी केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन की विशेषज्ञ समिति की अनुशंसा पर दी गई।

 (Aabhar Air News)