आतंकियों के धन आपूर्ति पर रोकथाम संबंधी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एऩआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि इस मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में 70 से अधिक देश भाग ले रहे हैं।
दो दिन के इस सम्मेलन में आतंकियों की वित्तीय सहायता पर रोक लगाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इससे आतंकियों के धन के स्रोतों पर रोक लगाने में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इस सम्मेलन में विचार-विमर्श चार सत्रों में किया जायेगा। इन सत्रों में आतंकवाद और आतंकवादी वित्तपोषण के वैश्विक रुझानों, आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने के औपचारिक और अनौपचारिक रास्तों, नई तकनीकों और आतंकवादियों को धन की आपूर्ति और इसका मुकाबला करने में आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। आतंकवाद और आतंकवादी वित्तपोषण में रुझान पर पहले सत्र की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इंटरपोल सहित पंद्रह बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय संगठन, और सभी संबद्ध बहुपक्षीय संगठन और हितधारक इस सम्मेलन में शामिल होंगे। इसमें मंत्रियों, बहुपक्षीय संगठनों के प्रमुखों और वित्तीय कार्रवाई बल (एफएटीएफ) के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों समेत दुनिया भर के 450 प्रतिनिधि भाग लेंगे। (Aabhar Air News)