सरकार ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा रबी मौसम में किसानों की जरूरतें पूरी करने के लिए देश में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैं। तमिलनाडु के त्रिची और राजस्थान में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। सरकार ने कहा है कि मीडिया की खबरें तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सभी राज्यों की जरूरत के मुताबिक यूरिया, डी.ए.पी, और पोटाश सहित सभी तरह के उर्वरक उपलब्ध करा रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि यह राज्यों की जिम्मेदारी है कि वह उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करे। (Aabhar Air News)