प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर वाराणसी में काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। बृहस्पतिवार को दो सौ प्रतिनिधियों का पहला दल तमिलनाडु से रवाना होकर कल रात वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचा। इनका स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए संगमम का आयोजन कर रही है।
इसका उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन ज्ञान केन्द्रों तमिलनाडु और काशी के बीच पारंपरिक संपर्क को बहाल करना है। काशी तमिल संगमम दोनों जगहों के छात्रों, विद्वानों, दार्शनिकों, व्यापारियों, शिल्पियों, कलाकारों और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुडे़ लोगों को एक दूसरे के अनुभव साझा करने और सीखने का अवसर देगा। ज्ञान और संस्कृति की साझा विरासत से परिचित होने का यह अनूठा अवसर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है।(Aabhar Air News)