प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह अरूणाचल प्रदेश के इटानगर में डोनी पोलो हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे। यह राज्य का पहला हरितक्षेत्र हवाईअड्डा होगा। इसमें प्रत्येक मौसम में सुचारु उड़ान संचालन के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इस हवाईअड्डे का नाम डोनी और पोलो यानी सूर्य और चंद्रमा पर रखा गया है।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस हवाईअड्डे से संपर्क सुविधा बढ़ेगी। यह व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
श्री मोदी छह सौ मेगावाट के कामेंग पनबिजली केन्द्र का भी लोकार्पण करेंगे।
(Aabhar Air news)