इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक 2022 के मसौदे पर जनता की राय आमंत्रित की है। यह विधेयक देश में डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण की प्रभावी कानूनी रूपरेखा सुनिश्चित करेगा। यह विधेयक लोगों की डिजिटल स्वरूप में संरक्षित व्यक्तिगत जानकारियों के इस तरह प्रोसेसिंग की व्यवस्था करता है, जिससे लोगों के अधिकारों की रक्षा हो और कानूनी जरूरत के अनुरूप इसका उपयोग भी किया जा सके। मंत्रालय ने वेबसाइट www.innovateindia.mygov.in पर 17 दिसम्बर तक लोगों से सुझाव मांगें हैं।
(Aabhar AirNews)