प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तीसरे पहर वाराणसी में काशी तमिल संगमम का उद्घाटन किया। संगमम का आयोजन भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्‍सव एक भारत श्रेष्‍ठ भारत की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से कर रही है।


संगमम का उद्देश्‍य देश के दो सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण और प्राचीन अध्‍ययन केंद्रों - तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों को उजागर करना है। काशी तमिल संगमम का लक्ष्‍य दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं, दार्शनिकों, व्‍यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों से सम्‍बद्ध लोगों को एक-दूसरे स्‍थान पर यात्रा करने का अवसर प्रदान करना है। इससे वे इन केंद्रों से संबंद्ध जानकारी, संस्‍कृति और श्रेष्‍ठ पद्धतियों के बारे में अपने अनुभव साझा कर सकेंगे।(Aabhar aIR nEWS)