प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश के विदयार्थियों और युवाओं से अपील की है कि वे आत्‍मनिर्भर भारत के लिए अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ रहें जिनसे देश के समक्ष कई समस्‍याओं का स्‍थायी समाधान हो सकता है।


भारतीय प्रौदयोगिकी संस्‍थान- आई आई टी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में विदयार्थियों को सम्‍बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को विदयार्थियों और आई आई टी की क्षमताओं पर पूरा विश्‍वास है और उनकी हर तरीके से मदद के लिए तैयार हैं। 


देश की स्‍टार्ट अप और युनिकॉर्न कम्‍पनियों के अभूतपूर्व विकास का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इनमें से कई कम्‍पनियां आई आई टी विदयार्थियों ने ही शुरू की हैं। श्री मोदी ने कहा कि पिछले सात वर्षों में उनकी सरकार ने आत्‍मनिर्भर भारत का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए कई कदम उठाये हैं और आई आई टी के विदयार्थी इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्‍होंने छात्रों को सलाह दी कि वे नवाचार और तकनीकी पहलुओं पर ध्‍यान केन्द्रित करते हुए अपने जीवन के भावनात्‍मक पहलुओं को नजरअंदाज न करें।  (Aabhar Air News)