22वें फुटबॉल विश्व कप के पहले मैच में कल ग्रुप-ए में इक्वाडोर ने मेजबान क़तर को दो-शून्य से हराया। इक्वाडोर के लिए कप्तान एनेर वेलेंसिया ने दोनों गोल किए। इससे पहले विश्व कप भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
फुटबॉल का महाकुम्भ विश्व कप कल अल-बायत स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने विश्व कप की आधिकारिक शुरुआत की।
900 से ज्यादा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। दक्षिण कोरिया के बैंड BTS ने अपनी धुन पर सबको नाचने पर मजबूर कर दिया। जियोन जुंग-कूक ने कतरी गायक फहद अल-कुबैसी के साथ नया फीफा सांग ड्रीमर्स प्रस्तुत किया।
हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मोर्गन फ्रीमैन भी उद्घाटन समारोह में दिखाई दिए। उन्होंने एकता का संदेश दिया।
इससे पहले फ्रांस के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मार्सेल डेसैली ने विश्व कप ट्रॉफी के साथ स्टेडियम में प्रवेश किया।
कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप आज ग्रुप-बी में इंग्लैंड का मुकाबला ईरान से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा। रात साढ़े नौ बजे ग्रुप-ए में सेनेगल का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा। देर रात साढ़े बारह बजे ग्रुप-बी में अमरीका और वेल्स के बीच मैच खेला जाएगा।
लगातार सातवीं बार विश्व कप खेल रही इंग्लैंड की टीम ने केवल एक बार 1966 में खिताब जीता था। टीम प्रतिभावान खिलाड़ियों से सुसज्जित है, लेकिन नेशन्स लीग में निराशाजनक प्रदर्शन, कोच गैरथ साउथगेट को परेशान कर रहा है। इसके बावजूद टीम का नॉकआउट में पहुंचना तय माना जा रहा है। उसका मुकाबला ईरान से है, जो लगातार तीसरा विश्व कप खेल रहा है। 2014 में ईरान की टीम अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही थी।
तीन बार की फाइनलिस्ट नीदरलैंड्स और सेनेगल का मुकाबला रोचक रहने की उम्मीद है। 2002 में पहली बार विश्व कप खेलने उतरी सेनेगल की टीम ने फ्रांस को हराकर उलट-फेर किया था। टीम नॉकआउट में पहुंचने के बाद चर्चा में रही थी।
देर रात, अमरीका और वेल्स आमने-सामने होंगे। वेल्स ने पहली बार 1958 में विश्व कप खेला था, जहां उसे क्वार्टर फाइनल में चैम्पियन ब्राजील से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी बार, विश्व कप खेलने उतरी वेल्स की टीम अगर अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर पाती है तो वह नॉकआउट में पहुंच सकती है। अपना 11वां विश्व कप खेल रही मजबूत हौसलों वाली युवा अमरीकी टीम ने हर बार अपने प्रदर्शन से सबको चौकाया है। लेकिन नॉकआउट में पहुंचने के लिए उसे ऐड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। (Aabhar Air News)