गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में आज से भारतीय पैनोरमा वर्ग आरंभ होगा। इस खंड में 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। निर्देशक पृथ्वी कोनानूर की कन्नड़ फीचर फिल्म हदिनेलेंतु से इस वर्ग की शुरुआत हो रही है। विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स और एस एस राजमौली की आरआरआर भी भारतीय पैनोरमा वर्ग में शामिल हैं।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भारतीय पैनोरमा के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। श्री ठाकुर द्वितीय 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ़ टुमॉरो संवर्ग के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे जहां वे देश के 75 युवा प्रतिभावान फिल्मकारों से बातचीत करेंगे। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष के प्रतीक के रूप में फिल्मकारों की संख्या निर्धारित है।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर फिल्म बाजार के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। फिल्म बाज़ार फिल्म विक्रेताओं और खरीदारों को मंच प्रदान करता है। इसमें हर वर्ष दक्षिण एशिया के 200 से अधिक फिल्म पटकथाएं, परियोजनाएं और फिल्में दुनिया भर के निर्माताओं, खरीदारों, बिक्री एजेंटों और फिल्म समारोह आयोजकों के सामने प्रस्तुत की जाती हैं। श्री ठाकुर पंजिम के फुटबॉल ग्राउंड में फिल्म तकनीक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें फिल्म कला तकनीक, सिनेमा और फिल्म साज-सज्जा से संबंधित विभिन्न वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी। प्रदर्शनी में समकालीन फिल्म निर्माण में प्रयुक्त होने वाले अत्याधुनिक उपकरण भी दिखाए जाएंगे। (Aabhar Air News)