भारत आज से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संबंधी वैश्विक भागीदारी - जी पी ए आई का अध्‍यक्ष पद ग्रहण करने जा रहा है। इलैक्‍ट्रोनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री राजीव चंद्रशेखर तोक्‍यो में जी पी ए आई की बैठक में देश का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। बैठक में भारत सांकेतिक रूप में फ्रांस से अध्‍यक्ष पद की बागडोर प्राप्‍त करेगा। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत, पहली दिसम्‍बर से विश्‍व की सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍थाओं के समूह, जी-20 की अध्‍यक्षता भी ग्रहण करने जा रहा है।


जी पी ए आई जिम्‍मेदारी पूर्ण और मानव केन्द्रित विकास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्‍तेमाल को बढावा देने का अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यक्रम है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जी पी ए आई 25 देशों का एक संगठन है, इसके सदस्‍यों में- अमरीका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, ऑस्‍ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, न्‍यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं। (Aabhar Air News)