गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार जोरों पर है। पहली दिसम्बर को 89 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने उन सात सदस्यों को पार्टी से निलंबित कर दिया है जिन्होंने पहले चरण के मतदान के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चे भरे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनाव सभाओं के साथ राज्य में प्रचार अभियान में तेजी आई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनाव प्रचार के तीसरे दिन आज सुरेंद्रनगर, जंबूसर और नवसारी में चुनावी रैलियों को सम्बोधित करेंगे। श्री मोदी अपनी सभाओं में गुजरात के गौरव और राज्य के विकास के लिए भाजपा को एक और मौका देने की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने भी अपने प्रमुख नेताओं को प्रचार में उतार दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज सूरत और राजकोट में प्रचार करेंगे। उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रहेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेता वोटरों को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
आज दूसरे चरण के लिए नाम वापिस लेने का अंतिम दिन है। इस चरण के लिए एक हजार एक सौ बारह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गए हैं। (Aabhar Air News)