प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 71 हजार नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे। वे इन नये कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। नियुक्ति पत्रों की मूल प्रति देश के 45 स्थानों पर सौंपी जाएगी। हमारे संवाददाता ने कहा कि यह युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चत करने की सरकार की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
प्रधानमंत्री मोदी कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल का भी शुभारंभ करेंगे। यह मॉडयूल विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन अनुकूलन पाठ्यक्रम होगा। इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार संहिता, कार्य स्थल नियम, सत्य निष्ठा और मानव संसाधन संबंधी नीतियां शामिल होगी। नये कर्मचारियों को अपना ज्ञान, कौशल और सक्षमता बढ़ाने के लिए igot karmayogi.gov.in प्लेटफॉर्म पर अन्य पाठ्यक्रम मालूम करने का भी अवसर मिलेगा। (Aabhar Air News)