चौथा हिन्‍द प्रशांत क्षेत्रीय संवाद-आईपीआरडी आज से दिल्‍ली में शुरू हो रहा है। आईपीआरडी भारतीय नौसेना का एक शीर्ष स्‍तरीय अंतरराष्‍ट्रीय वार्षिक सम्‍मेलन है। राष्‍ट्रीय समुद्री संस्‍थान नौसेना का ज्ञान साझेदार और इस कार्यक्रम के प्रत्‍येक संस्‍करण का मुख्‍य आयोजक है। आईपीआरडी-2022 का विषय ''हिन्‍द प्रशांत महासागर पहल को क्रियाशील'' बनाना है। तीन दिन तक चलने वाले इस सम्‍मेलन में छह पेशेवर सत्र होंगे। इस कार्यक्रम के हिस्‍से के रूप में विश्‍व के प्रतिष्ठित वक्‍ता और सुप्रसिद्ध पैनेलिस्‍ट समुद्री सहयोग के क्षेत्रों को समेकित रूप से संचालित करने के उपायों पर विचार विमर्श करेंगे ।

सम्‍मेलन में मार्गदर्शन सत्र का अयोजन किया जाएगा। इस सत्र को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव संबोधित करेंगे।(Aabhar Air News)