गुजरात में राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के दौरों के साथ विधानसभा चुनावों का प्रचार तेज होने लगा है। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी आज मेहसाणा, दाहोद, वडोदरा और भावनगर में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। श्री मोदी अब तक राज्य में विधानसभा चुनावों की आठ रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री मनीष तिवारी और पार्टी प्रवक्ता आलोक शर्मा आज चुनाव प्रचार में भाग लेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और भगवत मान भी मतदाताओं से पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने वाले अपने 12 सदस्यों को निलंबित कर दिया है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि गुजरात में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में करीब चार करोड़ 91 लाख, 35 हजार मतदाता एक हजार 621 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यह भी उल्लेखनीय है कि इन मतदाताओं में 10 हजार लोग सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं।